29.2 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

उत्तर प्रदेश: भदोही में रुपये लेकर जमानती बनने के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज

Newsउत्तर प्रदेश: भदोही में रुपये लेकर जमानती बनने के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज

भदोही, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी और भदोही जिलों में गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों से रुपये लेकर उनका जमानती बनने के आरोप में पुलिस ने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि दरोपुर मोहल्ले के रहने वाले 70 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद ने हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में आरोपी शमीम अंसारी को जमानत देने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मिश्रा की अदालत में अर्जी दायर की थी।

उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जमानती के सत्यापन रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें पता चला कि राजेंद्र प्रसाद कई जिलों में हत्या, लूट, दुष्कर्म और कई अन्य मामलों में 10 आरोपियों का पहले से जमानती बना हुआ है जबकि इन आरोपियों से उसका कोई लेना-देना नहीं था।

पांडेय ने बताया कि शनिवार को नई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह की शिकायत पर राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles