31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: अदालत ने मिशेल जेम्स की सुरक्षा मुद्दे पर तिहाड़ जेल जांच फाइल मांगी

Newsअगस्ता वेस्टलैंड मामला: अदालत ने मिशेल जेम्स की सुरक्षा मुद्दे पर तिहाड़ जेल जांच फाइल मांगी

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों से अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जेल में बंद बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की सुरक्षा के बारे में जांच फाइल मांगी।

विशेष न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने वरिष्ठ विधि अधिकारी, जेल मुख्यालय, नयी दिल्ली को अगली सुनवायी की तारीख 6 जून तक फाइल पेश करने का निर्देश दिया।

न्यायाधीश जेम्स की उस अर्जी पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें जेल में उसके लिए सुरक्षा व्यवस्था पर 29 अगस्त, 2019 की तिथि वाली जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया गया था।

सुनवायी के दौरान जेल अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की जो अदालत द्वारा पहले मांगी गई थी और दावा किया कि जेम्स ने आवेदन लगभग छह साल के अंतराल के बाद दायर किया है।

एक जेल अधिकारी ने अदालत को बताया, ‘‘इसलिए, आरोपी द्वारा दायर आवेदन अनुमानों और कयासों पर आधारित है। इसके अलावा आरोपी को जान का कोई खतरा नहीं है, वह वर्तमान में तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद है और वह पूरी तरह सुरक्षित हिरासत में है।’’

इसके बाद आरोपी ने दलील दी कि जांच रिपोर्ट उक्त जांच कार्यवाही के दौरान दर्ज किए गए विभिन्न गवाहों के बयानों से ‘पूरी तरह से भिन्न और विपरीत’ है और प्रार्थना की कि मामले में बेहतर स्पष्टता के लिए संबंधित जांच फाइल को तलब किया जाए।

न्यायाधीश ने जेम्स के इस दावे पर गौर किया कि एक अन्य कैदी ने उसकी जान लेने की कोशिश की थी। न्यायाधीश ने कहा कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है।

जेम्स ने कहा कि यह इस मामले से संबंधित उसके दुश्मनों द्वारा उसे जहर देकर जेल में खत्म करने की एक पूर्व नियोजित साजिश थी।

न्यायाधीश ने कहा कि इन परिस्थितियों में, न्याय के हित में यह उचित होगा कि उक्त जांच फाइल मंगवायी जाए। इसके बाद उन्होंने आवेदन पर आगे विचार के लिए मामले की अगली सुनवायी 6 जून को करना सूचीबद्ध किया।

जेल अधिकारियों ने इससे पहले जेम्स के उन आरोपों का खंडन किया था कि उसे जेल के अंदर एक आरोपी के साथ रखा गया है, जिसके खिलाफ जेल में उसके आचरण को लेकर 41 शिकायतें हैं।

भाषा अमित माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles