31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

बिहार: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों का वीडियो बनाने के आरोप में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

Newsबिहार: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों का वीडियो बनाने के आरोप में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

मधुबनी (बिहार), 29 मई (भाषा) बिहार के मधुबनी जिले से दो चीनी नागरिकों को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के पास वैध यात्रा दस्तावेज भी नहीं थे।

आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘बुधवार को पिपरौन-जटाही सीमा चौकी के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उन्हें सबसे पहले पकड़ा। वे भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों का वीडियो बना रहे थे। एसएसबी ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इसकी जानकारी दी। बाद में दोनों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।’’

पुलिस ने बताया कि उनके पास से मोबाइल फोन, एक वायरलेस माइक्रोफोन और नेपाली रुपये के नोट समेत अन्य सामान बरामद किये गए। आगे की जांच जारी है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles