28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

केंद्र ने हिमाचल में सड़क, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3,667 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी

Newsकेंद्र ने हिमाचल में सड़क, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 3,667 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी

शिमला, 30 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश में सड़कों, पुलों और संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण और उन्नयन के लिए 3,667 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस योजना में राज्य के विभिन्न जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलों का निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, क्रैश बैरियर लगाने और अन्य कार्य शामिल हैं।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने गडकरी को बताया कि वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के अंतर्गत लगभग 1,200 किलोमीटर सड़कें हैं। उन्होंने सड़कों के रखरखाव और सुधार तथा अन्य संबंधित कार्यों के लिए केंद्रीय सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2,600 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना प्रस्तुत की थी, लेकिन उसे केवल 269 करोड़ रुपये ही मिले, जो अपर्याप्त है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने 3,667 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित की थी, जिसे अब जून में केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

See also  ब्रिटेन में सामाजिक सुरक्षा अंशदान से तीन साल की छूट, 75,000 भारतीय पेशेवरों को होगा फायदा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles