नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय को सोमवार को ‘एक विशेष मामले के रूप में’ इस साल के अंत तक छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश से यह जानकारी मिली।
गुजरात कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सहाय सोमवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति. लाभ) नियम 16 (1) में छूट देते हुए, ‘सार्वजनिक हित में एक विशेष मामले के रूप में’ गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहाय की सेवा में उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 से छह महीने की अवधि के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी है।
सहाय को एक मार्च, 2023 को गुजरात का डीजीपी नियुक्त किया गया था।
भाषा संतोष नरेश
नरेश