28.1 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

दवा उत्पादन संयंत्र में धमाके के बाद चिंतित परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे

Newsदवा उत्पादन संयंत्र में धमाके के बाद चिंतित परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे

(तस्वीर के साथ)

संगारेड्डी (तेलंगाना), 30 जून (भाषा) जिले की एक दवा फैक्टरी में सोमवार को हुए घातक विस्फोट के तुरंत बाद कार्यरत श्रमिकों के चिंतित परिवार के सदस्य अपने प्रियजनों की तलाश में घटना स्थल पर पहुंचे। इस विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं।

सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में यह विस्फोट हुआ।

चिंतित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें त्रासदी के तुरंत बाद अपने प्रियजनों की कुशलता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने पुलिसकर्मियों और यहां तक ​​कि स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा से श्रमिकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी मांगी।

फैक्टरी के श्रमिक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं।

संजू देवी, जो अपने पति छोटे लाल के बारे में पूछते हुए लगभग रो पड़ीं, ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि उन्हें पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

संजू देवी ने कहा कि विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद वह अपने कार्यस्थल से निकलकर फैक्टरी में पहुंचीं।

एक अन्य कर्मचारी बालकृष्ण की पत्नी मल्लेश्वरी भी पति के बारे में पूछताछ करने के लिए संयंत्र पहुंचीं। एक अन्य महिला ने कहा कि दवा इकाई में काम करने वाला उसका भाई का बेटा लापता है और वह उसका पता नहीं लगा पा रही हैं।

श्रमिकों ने कहा कि इलाके में घना धुआं फैल गया और विस्फोट इतना तीव्र था कि संयंत्र के छत की कुछ सामग्री हवा में उछलकर पास के पेड़ों पर जा गिरी।

ओडिशा के एक कर्मचारी ने कहा कि जब वे नाश्ता करने के बाद काम करने लगे तो विस्फोट अचानक हुआ।

उन्होंने कहा कि संयंत्र में काम कर रहे उनके रिश्तेदार का पता नहीं चल सका है। सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए।

भाषा संतोष धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles