चेन्नई, एक जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के सिलसिले में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सोमवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 28 जून को छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले की उचित जांच शुरू की गई और कल रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ‘‘बिना किसी देरी’’ के अगली कार्रवाई शुरू की गई।
इसके बाद, मामले में हत्या के आरोप दर्ज किए गए और ‘‘इसमें शामिल पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।’’
मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’’ के संबंध में राज्य पुलिस ने ‘‘न्यायसंगत, पारदर्शी और निष्पक्ष’’ तरीके से काम किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले पांच वर्षों में राज्य में हिरासत में मौत के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है और जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो पुलिस विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाती है।
शिवगंगा के तिरुप्पुवनम के सुरक्षा गार्ड अजीतकुमार को स्थानीय पुलिस ने पहले एक मामले के सिलसिले में पकड़ा था।
हिरासत में उसकी मौत से काफी आक्रोश फैल गया था और राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की थी।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव