नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को बधाई दी और कहा कि वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे चिकित्सकों ने अपनी निपुणता और परिश्रम से अपनी पहचान बनाई है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘उनकी करुणा की भावना भी उतनी ही उल्लेखनीय है। वे वास्तव में स्वास्थ्य के रक्षक और मानवता के स्तंभ हैं। भारत के स्वास्थ्य सेवा ढांचे को मजबूत करने में उनका योगदान वास्तव में असाधारण है।’’
यह दिवस चिकित्सकों के योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।
इस दिन प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की जयंती भी है, जिन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया था।
भाषा गोला वैभव
वैभव