29.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“अमेरिका: इडाहो में युवक ने गाड़ी हटाने पर मना करने पर दो दमकलकर्मियों की गोली मारकर हत्या की”

Fast News“अमेरिका: इडाहो में युवक ने गाड़ी हटाने पर मना करने पर दो दमकलकर्मियों की गोली मारकर हत्या की”

कोयूर डीएलीन (अमेरिका), एक जुलाई (एपी) अमेरिका के उत्तरी इडाहो में गोलीबारी में दो दमकलकर्मियों की मौत के मामले में खुलासा करते हुए सोमवार को एक शेरिफ ने कहा कि आरोपी युवक ने महज इस बात पर कर्मचारियों पर हमला कर दिया कि उन्होंने उससे गाड़ी हटाने को कहा था।

कोयूर डीएलीन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में कूटेनई काउंटी के शेरिफ बॉब नॉरिस ने ताजा खुलासों में कहा कि कभी अग्निशामक बनने की चाह रखने वाला वेस रोली अपनी गाड़ी में रहता था।

शेरिफ कार्यालय ने रविवार को बताया था कि दोपहर करीब डेढ़ बजे (स्थानीय समयानुसार) कोयूर डीएलीन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।

नॉरिस ने कहा था, ‘‘हमारा अनुमान है कि संदिग्ध ने ही आग लगाई और यह एक साजिश के तहत किया गया हमला था। इसके कारण दमकलकर्मियों को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।’’

एपी खारी मनीषा वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles