29.3 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“मंडी में बादल फटने से तबाही: एक की मौत, 12 लोग लापता”

Fast News“मंडी में बादल फटने से तबाही: एक की मौत, 12 लोग लापता”

(फोटो के साथ)

शिमला, एक जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 12 लोग लापता हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंडी में सोमवार शाम से 216.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 से 13 लोग लापता हैं।

करसोग में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि मंडी के स्यांज में दो परिवारों के करीब सात लोग लापता हैं।

देवगन ने बताया कि भारी बारिश के बाद बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जिले में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

घरों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है। करसोग के पुराना बाजार (पंजरत), कुट्टी, बराल, ममेल और भ्याल गांवों में सड़कें और वाहन बह गए हैं।

मंडी की लौंगनी पंचायत के स्याठी गांव में भारी बारिश के कारण कई घर, गौशालाएं, घोड़े, मवेशी और बकरियां बह गई हैं, जबकि पंडोह के पास पटीकरी बिजली परियोजना में निवासियों के घरों में पानी घुस गया है।

जिले की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान 2,922 फुट के मुकाबले 2,941 फुट तक पहुंच गया है।

चंडीगढ़-मनाली चार लेन मार्ग वर्तमान में द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खुला है।

मंडी पुलिस ने कहा कि आम लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत आवश्यक न हो, यात्रा से बचें।

सुजानपुर की खैरी ग्राम पंचायत से बाढ़ में फंसे लगभग 15 प्रवासियों को बचाया गया और भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबेरी और पुलिस की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है।

भारी बारिश के बाद मंडी और हमीरपुर के जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार हमीरपुर जिले में इस आशय की सूचना समय पर नहीं मिलने के कारण छात्र पहले ही स्कूल पहुंच गए थे।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छह जिलों – चंबा, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles