नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सिविल निर्माण एवं बुनियादी ढांचा विकास कंपनी ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का शेयर अपने निर्गम मूल्य 71 रुपये से 28 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर 91.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 28.30 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। एनएसई पर कंपनी के शेयर ने अपने निर्गम मूल्य से 26.76 प्रतिशत चढ़कर 90 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 543.44 करोड़ रुपये रहा।
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार तक 86 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने 119 करोड़ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 67-71 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की योजना आईपीओ से हासिल राशि में से 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, 14.26 करोड़ रुपये निर्माण उपकरण व मशीनरी की खरीद के लिए और शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करने की है।
भाषा निहारिका
निहारिका
निहारिका