30.1 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

बांग्लादेश को जल्द स्वतंत्र चुनाव कराना चाहिए: भारत

Newsबांग्लादेश को जल्द स्वतंत्र चुनाव कराना चाहिए: भारत

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध चाहता है। उसने साथ ही बांग्लादेश में जल्द ही ‘समावेशी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव’ कराने की वकालत की।

भारत की यह टिप्पणी बांग्लादेश में सरकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए ताजा विरोध प्रदर्शनों और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा इस साल के अंत तक चुनाव कराने की मांग के बीच आई है।

ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस देश की ताजा परेशानियों के लिए भारत को दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध चाहते हैं, जो दोनों पक्षों के लोगों की आकांक्षाओं और हितों को पूरा करने पर आधारित हो।’’

उन्होंने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘बांग्लादेश को जल्द से जल्द समावेशी, निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराकर लोगों की इच्छा और जनादेश का पता लगाने की जरूरत है।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बांग्लादेश में उभरती स्थिति पर सवालों का जवाब दे रहे थे। भारत के खिलाफ यूनुस की कथित टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर जायसवाल ने कहा कि शासन से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देना सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह के बयान आते हैं, तो ऐसा लगता है कि आप वहां शासन से जुड़ी अपनी चुनौतियों से ध्यान हटाना चाहते हैं। दूसरों को दोष देना और यह कहना कि दूसरों द्वारा पैदा किए गए ये बाहरी मुद्दे इन समस्याओं का कारण हैं… इससे समस्या का समाधान नहीं होता।’’

पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका से भारत में आने के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में भारी गिरावट आई है।

अंतरिम सरकार द्वारा उस देश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों को रोकने में विफल रहने के बाद संबंधों में तेजी से गिरावट आई।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि ईरान में लापता हो गए तीन भारतीय नागरिकों के संबंध में भारत उस देश के साथ संपर्क में है।

जायसवाल ने कहा कि भारतीयों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

समझा जाता है कि वे इस महीने लापता हो गए थे।

जायसवाल ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले वहां पहुंचे तीन भारतीय नागरिका लापता हैं। हम उनका पता लगाने के लिए, उनकी सुरक्षा और अंतत: उनकी घर वापसी के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ईरानी पक्ष से अच्छा सहयोग मिल रहा है और हम पीड़ित परिवारों के संपर्क में भी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम इस हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ काम कर पाएंगे।’’

भाषा वैभव धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles