27.3 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

Newsमुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से सोमवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि12: मोदी डिजिटल इंडिया

डिजिटल इंडिया ने अंतराल को पाटा, अवसरों को लोकतांत्रिक बनाया: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि एक दशक पहले शुरू की गई ‘डिजिटल इंडिया’ पहल ने संपन्न और वंचितों के बीच डिजिटल विभाजन को पाट दिया है और अवसरों का लोकतंत्रीकरण किया है जिससे यह एक जन आंदोलन बन गया है।

प्रादे48: तेलंगाना फैक्टरी विस्फोट मुख्यमंत्री

दवा संयंत्र के मृतकों के परिजनों को तेलंगाना सरकार, कंपनी एक करोड़ रुपये का मुआवजा देंगे: रेड्डी

संगारेड्डी : तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधन से बातचीत कर पशम्यलारम में दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा सुनिश्चित करेगी। साथ ही उन्होंने हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन के वहां मौजूद न होने पर उसे कड़ी फटकार भी लगाई।

दि9: दिल्ली ईंधन प्रतिबंध पुराने वाहन

दिल्ली में पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक शुरू, पेट्रोल पंप पर दल तैनात

नयी दिल्ली : दिल्ली में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल देने पर प्रतिबंध की शुरुआत हुई।

दि10: दिल्ली अदालत मट्टू दोषी

प्रियदर्शिनी मट्टू मामला : समयपूर्व रिहाई की दोषी की याचिका खारिज करने का फैसला रद्द

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कानून की छात्रा प्रियदर्शिनी मट्टू के साथ 1996 में दुष्कर्म और हत्या करने जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे संतोष कुमार सिंह की समयपूर्व रिहाई संबंधी याचिका खारिज करने के सजा समीक्षा बोर्ड के फैसले को मंगलवार को रद्द कर दिया।

दि14: दिल्ली नजीब मां

नजीब अहमद का मामला बंद, मां ने इसके लिए जांच एजेंसियों की ‘लापरवाही’ को जिम्मेदार ठहराया

नयी दिल्ली : जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की मां फातिमा नफीस ने मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और दिल्ली पुलिस पर अपने लापता बेटे के मामले में ‘‘लापरवाही’’ का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा तो वह ऐसा करेंगी।

प्रादे41: तमिलनाडु हिरासत मौत लीड पुलिस

तमिलनाडु में हिरासत में मौत: जिला एसपी को ‘अनिवार्य प्रतीक्षा’ पर रखा गया, पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने एक व्यक्ति की हिरासत में हुई मौत के मामले में शिवगंगा के जिला पुलिस प्रमुख को मंगलवार को ‘‘अनिवार्य प्रतीक्षा’’ पर रखा है, जबकि घटना के संबंध में पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रादे38: महाराष्ट्र विस पटोले निलंबित

महाराष्ट्र: अध्यक्ष के आसन के समीप चढ़ने को लेकर कांग्रेस विधायक पटोले विस से दिनभर के लिए निलंबित

मुंबई : महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप चढ़ने को लेकर मंगलवार को विधानसभा से दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया है।

प्रादे12: ओडिशा पुलिस अधिकारी टिप्पणी

ओडिशा : आईपीएस अधिकारी के कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की ‘टांगें तोड़ने’ के निर्देश से विवाद उपजा

भुवनेश्वर : ओडिशा कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ‘‘टांगें तोड़ने’’ का निर्देश दिया और उन्हें उनके इस कार्य के लिए ‘इनाम’ देने का आश्वासन दिया है।

वि6: अमेरिका जयशंकर चीन

भारत-अमेरिका संबंधों को चीन के नजरिये से देखना भ्रामक है : जयशंकर

न्यूयॉर्क, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को केवल चीन के नजरिये से आंकना उनका ‘‘बहुत अधिक सरलीकरण’’ है और कई बार यह ‘‘भ्रामक’’ भी हो सकता है।

वि3: अमेरिका जयशंकर पाक

पहलगाम हमला आर्थिक युद्ध का कृत्य था: विदेश मंत्री जयशंकर

न्यूयॉर्क, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला आर्थिक युद्ध का नया कृत्य था जिसका मकसद कश्मीर में पर्यटन खत्म करना था।

खेल1: खेल विम्बलडन अल्काराज

विम्बलडन: अल्काराज ने पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में फोगनिनी को हराया

लंदन : गत दो बार के चैम्पियन कार्लोस अल्काराज को विम्बलडन के पहले दौर के मुकाबले में 38 बरस के फेबियो फोगनिनी को हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और यह मुकाबला पांच सेटों तक खिंचा ।

खेल4: खेल हॉकी भारत ए

हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय भारत ए टीम का ऐलान किया

नयी दिल्ली : हॉकी इंडिया ने आठ से 20 जुलाई तक आठ मैचों के यूरोप दौरे के लिये 20 सदस्यीय भारत ए पुरूष टीम का ऐलान किया ।

अर्थ5: अमेरिका जयशंकर व्यापार

अगले कुछ दिन इस पर नजर रखनी होगी : जयशंकर ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर कहा

न्यूयार्क : विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के सफल निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद जाहिर की है।

अर्थ9: भारत यूएई

हरित इस्पात की संभावनाओं पर भारत और रास अल खैमाह औद्योगिक निगम कर रहे हैं विचार

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और रास अल खैमाह (आरके) के शासक सऊद बिन सक्र अल कासिमी ने संयुक्त अरब अमीरात से कम मात्रा वाले सिलिका के चूना पत्थर तक दीर्घकालिक पहुंच सुनिश्चित करने एवं हरित इस्पात के क्षेत्र में सहयोग की संभावना तलाशने सहित रणनीतिक अवसरों पर चर्चा की है।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles