नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 65,019 इकाई रह गई। जून, 2024 में कंपनी ने 74,147 वाहन बेचे थे।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री जून में 15 प्रतिशत घटकर 37,083 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 43,524 इकाई थी।
घरेलू बाजार में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले वर्ष जून के 30,623 इकाई से 12 प्रतिशत घटकर 27,936 इकाई रह गई।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘ देशभर में अच्छे मानसून के पूर्वानुमान, रेपो दर में कटौती और बुनियादी ढांचे के विकास पर नए सिरे से जोर दिए जाने से हम उम्मीद करते हैं कि आने वाली तिमाहियों में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सुधार होगा।’’
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, ‘‘ भविष्य में समग्र उद्योग की वृद्धि धीमी रहने के आसार हैं लेकिन टाटा मोटर्स अपनी नई पेशकशों के दम पर हैचबैक और एसयूवी सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अच्छी स्थिति में है। साथ ही हम ईवी खंड में गति को बनाए रखेंगे।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय