नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले में रियल एस्टेट कंपनी ‘रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड’ और उसके निदेशकों के खिलाफ छापेमारी में संपत्तियों का ब्योरा मिला है और ‘अभियोजनयोग्य’ दस्तावेज जब्त किये गये हैं।
यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर तथा पंजाब के मोहाली में 27 जून को की गयी थी।
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसका यह धनशोधन मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा ‘रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड’, इसके प्रबंध निदेशक नवीन रहेजा और अन्य के खिलाफ दर्ज कई प्राथमिकियों पर आधारित है।
ईडी के अनुसार, प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि ‘रहेजा डेवलपर्स लिमिटेड’ ने विभिन्न समूह आवास परियोजनाओं में आवासीय फ्लैट देने का वादा करके निवेशकों और घर खरीदारों से धोखाधड़ी से ‘काफी’ रकम जुटा ली, वह लेकिन वादा किए गए फ्लैट सौंपने में विफल रहा।
निदेशालय ने कहा कि तलाशी के दौरान कई अभियोजन योग्य दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा जब्त किया गया।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश