28 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

जयपुर में संवाद कार्यक्रम: राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक भूमिका पर चर्चा

Newsजयपुर में संवाद कार्यक्रम: राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिक भूमिका पर चर्चा

जयपुर, 29 मई (भाषा) जयपुर में “ऑपरेशन सिंदूर के परिप्रेक्ष्य में रक्षा विशेषज्ञों का संवाद” कार्यक्रम बृहस्पतिवार को आयोजित हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं नागरिक जिम्मेदारी को लेकर चर्चा की।

इस कार्यक्रम का आयोजन संस्था ‘विश्वम’ ने किया।

यहां जारी बयान के अनुसार, संस्थान के संस्थापक विक्रांत सिंह ने युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने पर जोर दिया। सेवानिवृत्त राजनयिक गौरी शंकर गुप्ता ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद एवं उसके वैश्विक नेटवर्क पर प्रकाश डाला।

कर्नल राजेश ने दीर्घकालिक सुरक्षा रणनीति रेखांकित करते हुए पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की आवश्यकता बताई।

वायुसेना के पूर्व अधिकारी कैप्टन जॉयदीप भट्टाचार्य ने चीन, कंबोडिया एवं वियतनाम की रक्षा तैयारियों का उदाहरण देते हुए युवाओं के लिए रेड टीम प्रशिक्षण, सकारात्मक कार्यक्रम एवं राष्ट्रवादी शिक्षा पर बल दिया।

कार्यक्रम में कर्नल अनिल माथुर, डॉ. संजय शर्मा, कर्नल जयदीप भट्टाचार्य, स्क्वाड्रन लीडर विभूति मंगल, लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश बंसल, डॉ नेहा लोहमरोड़ ने भी विचार रखे।

भाषा पृथ्वी

नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles