25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय को ‘एक्यूट डिलीरियम’ की समस्या होने का पता चला

Newsतृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय को ‘एक्यूट डिलीरियम’ की समस्या होने का पता चला

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) कोलकाता के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय को ‘एक्यूट डिलीरियम’ (तीव्र भ्रम) की समस्या होने का पता चला है। अस्पताल ने मंगलवार को जारी बयान में यह जानकारी दी।

‘एक्यूट डिलीरियम’ एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति अचानक से असामान्य व्यवहार करने लगता है — जैसे कि बातें समझ में न आना, समय और स्थान का ज्ञान खो देना, बातें उलझाकर बोलना, या आसपास की चीज़ों को लेकर भ्रमित होना। यह स्थिति कुछ घंटों से लेकर कुछ दिन तक रह सकती है।

रॉय (77) को बेचैनी की शिकायत के बाद 22 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल ने कहा, ‘‘रॉय को उनींदापन, बार-बार गिरने, बोलचाल में अस्पष्टता, कमर दर्द और शरीर में पोटैशियम की अधिकता के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उनमें वर्निके एन्सेफालोपैथी के कारण ‘एक्यूट डिलीरियम’ की समस्या होने का पता चला है।’’

‘वर्निक एन्सेफैलोपैथी’ तंत्रिका तंत्र संबंधी गंभीर स्थिति है, जो मुख्य रूप से विटामिन बी1 (थायमिन) की कमी के कारण होती है।

बयान में कहा गया, ‘‘तृणमूल सांसद को निम्न श्वास नलिका में संक्रमण, सेरेब्रल अट्रोफी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी हैं। वर्तमान में मरीज उनींदा है, लेकिन उसे जगाया जा सकता है। उनके अन्य महत्वपूर्ण अंग सही तरीके से कार्य कर रहे हैं।’’

‘सेरेब्रल अट्रोफी’ में मस्तिष्क की कोशिकाओं (न्यूरॉन्स) की क्षति के कारण मस्तिष्क का आकार घटता है।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles