यरुशलम, एक जुलाई (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य अधिकारियों से मिलने के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन जाएंगे।
नेतन्याहू ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक में यात्रा की विषय-वस्तु के बारे में विस्तार से नहीं बताया, सिवाय इसके कि वह एक व्यापार समझौते पर चर्चा करेंगे।
नेतन्याहू की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह इजराइल और हमास के बीच गाजा में जारी युद्ध को समाप्त कराने के लिए तैयार हैं, जो संभवतः उनकी वार्ता का केंद्र बिंदु होगा।
इजराइल के साथ 12 दिनों के युद्ध के बाद ईरान के भी चर्चा के केंद्र में रहने की संभावना है।
एपी आशीष सुरेश
सुरेश