नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) भारतीय और फ्रांसीसी सेनाओं ने सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त परिचालन तैयारियों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए फ्रांस में दो सप्ताह का युद्धाभ्यास किया।
फ्रांस की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 18 जून से एक जुलाई तक आयोजित भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास ‘शक्ति’ के लिये लगभग 50 बख्तरबंद और सामरिक वाहन और लड़ाकू जेट तैनात किए गए थे।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभ्यास में फ्रांसीसी सेना, विदेशी स्वयंसेवक सैनिक, साथ ही फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष सेना तथा फ्रांसीसी नौसेना की विभिन्न इकाइयों के 500 से अधिक सैनिक और सैन्यकर्मी शामिल हुए।
भारतीय दल के 90 कर्मी अभ्यास में शामिल हैं जिनमें मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर राइफल्स की एक बटालियन के अलावा अन्य हथियारों और सेवाओं के कर्मी हैं। संयुक्त अभ्यास मोनक्लर जिले के एवेरॉन और हेराल्ट में आयोजित किया गया।
फ्रांसीसी दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया कि शक्ति अभ्यास भारतीय और फ्रांसीसी सैन्य कर्मियों के लिए उप-पारंपरिक वातावरण में सबसे कठिन युद्ध स्थितियों का सामना करने के वास्ते संयुक्त परिचालन तैयारियों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
“उप-पारंपरिक वातावरण” आम तौर पर ऐसे संघर्ष को संदर्भित करता है जो राष्ट्रों के बीच पूर्ण पैमाने पर, पारंपरिक युद्ध नहीं है।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा