25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

जून में रूस के रिकॉर्ड ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन ने एक रूसी संयंत्र को निशाना बनाया

Newsजून में रूस के रिकॉर्ड ड्रोन हमलों के बाद यूक्रेन ने एक रूसी संयंत्र को निशाना बनाया

कीव, एक जुलाई (एपी) यूक्रेन ने देश से लगभग 1,300 किलोमीटर दूर एक रूसी औद्योगिक संयंत्र पर ड्रोन से हमला किया है। एक स्थानीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हथियारों के विकास को प्राथमिकता दी है और रूस ने जून में यूक्रेन पर रिकार्ड संख्या में ड्रोन हमले किए हैं।

रूस द्वारा फरवरी 2022 में पड़ोसी देश यूक्रेन पर आक्रमण किये जाने के बाद तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध में दोनों पक्षों के बीच ड्रोन तकनीक को बेहतर बनाने और युद्ध के मैदान में उनका उपयोग बढ़ाने की होड़ लगी हुई है। दोनों देशों ने परिष्कृत और घातक ड्रोन तैनात किए हैं, जिससे युद्ध नये हथियारों के लिए परीक्षण का मैदान बन गया है।

यूक्रेन पर रूस की ओर से लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे मोर्चे पर कई जगहों पर भारी दबाव है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि उसकी रक्षा अधिकांश स्थानों पर मजबूत बनी हुई है। हाल ही में हुए सीधे शांति वार्ता में कोई प्रगति नहीं हुई है, इसलिए अमेरिका के नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के बावजूद रूस और यूक्रेन अपने हथियार भंडार बढ़ा रहे हैं।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा एकत्र अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रूस ने पिछले महीने यूक्रेन पर 5,438 ड्रोन हमले किए, जो एक नया मासिक रिकॉर्ड है।

इस बीच, इजेवस्क के क्षेत्रीय गवर्नर अलेक्जेंडर ब्रेचालोव ने कहा कि यूक्रेन ने मॉस्को से लगभग 1,000 किलोमीटर पूर्व में स्थित इजेवस्क के एक औद्योगिक संयंत्र को एक ड्रोन से निशाना बनाया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और आग लग गई। उन्होंने बताया कि संयंत्र के कर्मचारियों को निकाल लिया गया है।

रूस के भीतर संयंत्रों, भंडारण स्थल और साजोसामान केंद्रों को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन कई महीनों से घरेलू स्तर पर बनाए गए लंबी दूरी के ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

यूक्रेन की सुरक्षा परिषद की दुष्प्रचार रोधी शाखा के प्रमुख आंद्रेई कोवालेन्को ने टेलीग्राम ऐप पर संकेत दिया कि मंगलवार को लक्षित स्थल एक स्थानीय संयंत्र था जहां रूस के ड्रोन और वायु रक्षा प्रणाली बन रहे थे।

जेलेंस्की ने कहा कि रूस के बढ़ते हमलों के जवाब में यूक्रेन के घरेलू ड्रोन उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सोमवार देर रात टेलीग्राम पर कहा, “प्राथमिकता ड्रोन, इंटरसेप्टर ड्रोन और लंबी दूरी के स्ट्राइक ड्रोन की है।”

उन्होंने कहा, “यह बेहद महत्वपूर्ण है। रूस पायलट रहित क्षमता बढ़ा रहा है और रूस हमारे देश के खिलाफ हमलों में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन की संख्या बढ़ाने की योजना बना रहा है। हम इसके खिलाफ तैयारी कर रहे हैं।”

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रात में कई क्षेत्रों में 60 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराये गए, जिनमें से 17 क्रिमिया, 16 रोस्तोव क्षेत्र और 4 सारातोव क्षेत्र में मार गिराये गए।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रात में चार रूसी शाहिद ड्रोन ने दक्षिणी यूक्रेन के जोपोरिज्जिया शहर पर हमला किया, जिससे 1,600 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई।

यूक्रेन की वायुसेना ने मंगलवार को कहा कि रूस ने रात के समय देश पर 52 शाहिद और अन्य ड्रोन दागे।

यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने यूक्रेन के नागरिक इलाक़ों पर हमले जारी रखने के लिए रूस की आलोचना की।

केलॉग ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हम तत्काल युद्धविराम और त्रिपक्षीय वार्ता शुरू करने का आग्रह करते हैं ताकि युद्ध समाप्त हो सके। यूक्रेन में नागरिक इलाकों पर बमबारी जारी रखते हुए रूस ज्यादा समय नहीं ले सकता।”

यूक्रेन अपने रक्षा उद्योग को विकसित कर रहा है, जबकि यह अनिश्चितता बनी हुई है कि ट्रंप प्रशासन यूक्रेन को जरूरी सैन्य सहायता जारी रखेगा या नहीं।

जर्मनी के कील इंस्टीट्यूट के अनुसार, मार्च और अप्रैल के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को कोई नयी मदद नहीं दी। कील इंस्टीट्यूट ने इस सहायता पर नजर रखी है।

एपी अमित अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles