यरूशलम, 29 मई (एपी) मध्य गाजा में एक घर पर इजराइली हवाई हमले में 22 लोग मारे गए हैं, जिनमें नौ महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दीर अल-बलाह शहर में अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार यह हमला मध्य गाजा के शहरी शरणार्थी शिविर बुरेज में एक घर पर हुआ।
इजराइली सेना ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी शोभना वैभव
वैभव