मदुरै, एक जुलाई (भाषा) तमिलनाडु में कथित हिरासत में एक व्यक्ति की मौत को लेकर राजनीतिक घमासान के बीच पीड़ित के परिवार ने मद्रास उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया है।
यह मामला मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिये आया।
परिवार ने अदालत से अनुरोध किया कि वह तमिलनाडु के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सहित प्रतिवादियों को पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए कोई आदेश या निर्देश जारी करे।
शिवगंगा के तिरुप्पुवनम निवासी अजित कुमार (29) को स्थानीय पुलिस ने चोरी के एक मामले में हिरासत में लिया था। बाद में कुमार की मृत्यु पर काफी आक्रोश फैल गया तथा राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की।
पीड़ित के वकील ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत के समक्ष एक वीडियो पेश किया गया है, जिसमें कथित तौर पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी अजित कुमार पर हमला करते दिख रहे हैं।
भाषा प्रशांत अविनाश
अविनाश