24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

रामपुर में बीएससी के छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण, काटी उंगलियां

Newsरामपुर में बीएससी के छात्र का दोस्तों ने किया अपहरण, काटी उंगलियां

रामपुर (उप्र), 29 मई (भाषा) रामपुर जिले में बीएससी तृतीय वर्ष के एक छात्र को उसके दोस्तों ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ क्रूरता से मारपीट की तथा उसके बाएं हाथ की उंगलियां काट दीं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हीरालाल इंटर कॉलेज के छात्र वैभव को उसका एक परिचित झांसे में लेकर उसे मुरादाबाद-रामपुर राजमार्ग पर स्थित एक ढाबे पर ले गया जहां उसके पांच दोस्तों उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया, उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और उसे रामपुर के पास एक सुनसान इलाके में ले गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर वैभव को एक पेड़ से बांध दिया, उसकी बुरी तरह पिटाई की और फिर एक धारदार चाकू से उसके बाएं हाथ की उंगलियां काट दीं जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वह बेहोश हो गया।

इस बीच जब वैभव बुधवार रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके चिंतित पिता ने उसके दोस्तों से संपर्क किया जिनमें से एक ने खुलासा किया कि सनी नाम के शख्स ने वैभव को मिलने के लिए बुलाया था। पूछताछ करने पर, सनी ने कथित तौर पर मुलाकात की पुष्टि की।

पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि वैभव के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की और संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles