25 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

सुंदरम फाइनेंस ने जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया

Newsसुंदरम फाइनेंस ने जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया

चेन्नई, एक जुलाई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड ने जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 12 महीने की जमा पर संशोधित ब्याज दर 7.2 प्रतिशत होगी। 24 और 36 महीने के लिए यह 7.5 प्रतिशत है।

शहर स्थित कंपनी ने बयान कहा कि अन्य लोगों के लिए, 12 महीने की अवधि वाली जमा के लिए ब्याज दरों को संशोधित कर 6.70 प्रतिशत और 24 और 36 महीने के लिए सात प्रतिशत कर दिया गया है।

ब्याज दरों में संशोधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जून में रेपो दरों में कटौती के निर्णय के बाद किया गया है।

कंपनी ने कहा कि समायोजन व्यापक आर्थिक स्थितियों और बाजार की गतिशीलता के प्रति सुंदरम फाइनेंस की नपी-तुली प्रतिक्रिया को दर्शाता है। यह मौजूदा आर्थिक रुझानों के साथ तालमेल बिठाने की कंपनी की वित्तीय रणनीति का हिस्सा है।

इस बीच, सुंदरम फाइनेंस ने कहा कि उसने हाल ही में डिजिटल जमा सुविधा शुरू की है, जिससे बचत सरल, सुरक्षित और अधिक सुलभ हो गई है। इसमें कहा गया है कि ग्राहक निर्बाध और सुरक्षित प्रक्रिया के माध्यम से अपनी जमाराशियों का निवेश और प्रबंधन आसानी से कर सकेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles