बेंगलुरु, 30 मई (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले में हाल में एक युवक की हत्या के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया और उनके स्थान पर सुधीर कुमार रेड्डी को नियुक्त किया।
सरकार ने दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश एन. का भी तबादला कर दिया है।
सुधीर कुमार रेड्डी वर्तमान में खुफिया विभाग में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर कार्यरत हैं। अग्रवाल सी वामसी कृष्णा की जगह आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) में आर्थिक अपराध शाखा के डीआईजी का पद संभालेंगे।
दक्षिण कन्नड़ जिले के एसपी यतीश का भी तबादला किया गया है। उडुपी के पुलिस अधीक्षक अरुण के. उनकी जगह लेंगे। हरिराम शंकर उडुपी जिले के नए एसपी होंगे।
बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग का भी तबादला कर दिया गया है। वर्तमान में आपराधिक जांच विभाग की साइबर अपराध और मादक पदार्थ रोधी शाखा में पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत भूषण गुलाबराव उनकी जगह लेंगे।
भाषा सिम्मी प्रशांत
प्रशांत