28.7 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस में ‘मजबूत राय’ कि बीएमसी चुनाव अकेले लड़ा जाए: चव्हाण

Newsमहाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस में ‘मजबूत राय’ कि बीएमसी चुनाव अकेले लड़ा जाए: चव्हाण

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस के भीतर यह ‘‘बहुत मजबूत राय’’ है कि पार्टी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) का चुनाव अकेले लड़ना चाहिए।

उनके इस बयान से एक दिन पहले कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि कांग्रेस आगामी सात जुलाई को इस बारे में निर्णय करेगी कि बीएमसी का चुनाव महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़ना है या कोई दूसरी राह अपनानी है।

चव्हाण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि जिला परिषदों, पंचायत समितियों और दूसरे स्थानीय निकाय के चुनावों में आमतौर पर गठबंधन के बारे में कांग्रेस जिला इकाई निर्णय लेती रही है, लेकिन यह तय है कि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति से संबंधित किसी भी पार्टी के साथ तालमेल नहीं होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस बीएमसी चुनाव गठबंधन में लड़ेगी या अकेले, चव्हाण ने कहा, ‘‘इस बारे में दो राय हैं। एक यह है कि कांग्रेस का झंडा हर घर के हर बूथ पर जाना चाहिए। यदि आप बहुदलीय गठबंधन में लड़ते हैं, तो हमें कुछ निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव में हमारा अनुभव बहुत खराब था। हमारे कुछ गठबंधन सहयोगियों ने उन सीटों पर लड़ने पर जोर दिया, जहां उनका कोई आधार नहीं था और उन्हें वे टिकट दिए गए तथा उन्हें केवल 2,000 वोट मिले। इसलिए निश्चित रूप से हमें नुकसान हुआ। हम मुंबई में कम से कम चार-पांच अतिरिक्त सीट और अन्य स्थानों पर कई सीट हासिल कर सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में बहुत मजबूत राय है कि कम से कम बीएमसी का चुनाव कांग्रेस को अलग से लड़ना चाहिए।’’

भाषा हक

हक सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles