30.8 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

दिल्ली : पुराना किला झील में नौका विहार जल्द शुरु किया जाएगा

Newsदिल्ली : पुराना किला झील में नौका विहार जल्द शुरु किया जाएगा

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला परिसर स्थित झील में नौका विहार जल्द ही शुरु होने वाला है।

ऐतिहासिक दीवारों के किनारे सैर का यह नया अनुभव पर्यटकों को आकर्षित करेगा। इस सप्ताह कृत्रिम झील में नौका सेवा का परीक्षण शुरू हो गया है।

लगभग नौ वर्षों के इंतजार के बाद यह योजना मूर्त रूप ले पाई है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने सभ्यता फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है, जो इस परियोजना की निगरानी कर रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि नौका सेवा का परीक्षण अगस्त तक जारी रहेगा, जबकि जनता के लिए इसे एक सितंबर से औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा।

सभ्यता फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय वर्मा ने बताया, ‘झील में कुल 20 नौकाएं उपलब्ध होंगी जिनमें 10 नौकाएं चार सीट वाली और 10 तीन सीट वाली होंगी।’

उन्होंने बताया कि 20 मिनट की नौका सवारी का किराया प्रति व्यक्ति 125 से 150 रुपये के बीच होगा।

नौका विहार की सुविधा गर्मियों (अप्रैल से सितंबर) में सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक और सर्दियों (अक्टूबर से मार्च) में शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगी।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से दिनभर गार्ड तैनात रहेंगे। वहीं, झील के पास एक भोजनालय भी स्थापित किए जाने की योजना है।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles