27.7 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

उप्र : बहराइच में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

Newsउप्र : बहराइच में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

बहराइच, एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बारिश के पानी से भरे एक अस्थाई गड्ढे में मंगलवार को नहाने उतरे दो सगे भाइयों सहित तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गयी। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पयागपुर अश्विनी पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि जैनुल आबदीन (10), मोहम्मद आलम (07) और दस्तगीर (09) मंगलवार सुबह नहर पटरी के किनारे बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में नहाने उतरे थे। नहाते समय तीनों डूब गये। ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर तीनों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम ने बताया कि तीनों मृतक बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है और औपचारिकताएं पूरी कर दैवी आपदा में अनुमन्य राशि शीघ्र परिजनों को दिलाई जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गांव में नहर पटरी चौड़ीकरण का काम चल रहा था। इस हेतु जिस स्थान से मिट्टी निकाली गयी वहां गहरा गड्ढा बन गया था। बारिश का पानी गड्ढे में भरा था, उसी में डूबकर बच्चों की मौत हुई है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत

See also  Cipla Health takes a humorous spin on real life stories with Astaberry's campaign 'Get the Rich Look'

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles