नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और जैकलीन फर्नांडीज अभिनीत फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित इस फिल्म का निर्देशन ‘दोस्ताना’ से प्रसिद्ध हुए तरुण मनसुखानी ने किया है। यह छह जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दो भागों- ‘हाउसफुल 5ए’ और ‘हाउसफुल 5बी’ में रिलीज हुई।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 200 करोड़ रुपये को पार कर गई है, जबकि दुनियाभर में यह राशि 300 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश