28.1 C
Jaipur
Wednesday, July 2, 2025

यूनुस ने बांग्लादेशियों से निरंकुशता के पुनः उभरने का प्रतिरोध करने की अपील की

Newsयूनुस ने बांग्लादेशियों से निरंकुशता के पुनः उभरने का प्रतिरोध करने की अपील की

ढाका, एक जुलाई (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को अपने देशवासियों से निरंकुशता के पुनः उभरने का प्रतिरोध करने का आग्रह किया।

उन्होंने पिछले वर्ष बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों की याद में एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरूआत की। लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना को इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान सत्ता से हटा दिया गया था।

यूनुस ने कहा, ‘‘हम इसे (जुलाई विद्रोह) हर साल मनाएंगे ताकि हमें फिर से किसी विद्रोह के लिए 16 साल तक इंतजार न करना पड़े। हम इसे हर साल मनाएंगे ताकि अगर तानाशाही का कोई संकेत मिले तो हम उसे तुरंत खत्म कर सकें।’’

उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल भावना या आक्रोश की अभिव्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि सतर्कता का प्रकटीकरण है ताकि निरंकुशता या तानाशाही को पनपने से पहले ही उखाड़ फेंका जा सके।

उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त महीनों के दौरान, पिछले साल के हर दिन को याद किया जाएगा, जिसके लिए युवा छात्र, आम लोग, रिक्शा चालक और मजदूर शहीद हुए और घायल हुए।

यूनुस ने कहा, ‘‘हम हर साल ऐसा करेंगे ताकि तानाशाही किसी भी तरह फिर से अपना सिर न उठा सके।’’

उन्होंने कहा कि जन-विद्रोह का तात्कालिक लक्ष्य पूरा हो गया है, लेकिन इसके पीछे एक बड़ा सपना छिपा है – एक नयी राज्य व्यवस्था का पुनर्निर्माण और एक नया बांग्लादेश बनाना।

भाषा सुभाष अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles