मुजफ्फरनगर (उप्र), एक जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर में खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए शादी का झांसा देकर महिला से यौन संबंध बनाने और उससे धन व आभूषण ऐंठने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान नौशाद त्यागी उर्फ राहुल त्यागी के रूप में हुई है। उसे पीड़ित महिला द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि त्यागी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (आपराधिक विश्वासघात), 351 (आपराधिक धमकी), 204 (लोक सेवक का वेश धारण करना), 205 (धोखाधड़ी के इरादे से लोक सेवक की पोशाक पहनना या टोकन ले जाना) और 319 (वेश धारण करके धोखाधड़ी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी और नेमप्लेट बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी ने खुद को पुलिस कांस्टेबल बताकर कई महिलाओं का इसी तरह से शोषण किया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं सलीम रवि कांत पवनेश
पवनेश