ऑक्सन हिल (अमेरिका), 30 मई (एपी) अमेरिका में टेक्सास के रहने वाले फैजान जाकी ने ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीत ली है।
प्रतियोगिता में एक पल ऐसा आया था जब पिछले साल के उपविजेता रहे जाकी ‘चैंपियन’ बनने का अवसर खो चुके थे। हालांकि, उन्हें दूसरा मौका मिला और उन्होंने अंग्रेजी भाषा में सर्वश्रेष्ठ ‘स्पेलर’ (वर्तनी उच्चारण) का खिताब अपने नाम कर लिया।
टेक्सास के एलेन का 13 वर्षीय यह बालक पिछले साल ‘लाइटनिंग-राउंड टाईब्रेकर’ में हार गया था। जाकी ने बृहस्पतिवार रात आठ अन्य बेहतरीन ‘स्पेलर’ को पछाड़कर खिताब जीता।
अपने अंतिम शब्द ‘एक्लेरसिसमेंट’ का उच्चारण करने से पहले उसने गहरी सांस ली और बिना कोई सवाल पूछे इसे सही ढंग से लिख दिया। शब्द का अंतिम अक्षर कहने के बाद उसने अपनी मुट्ठियां भींची और मंच पर गिर पड़ा।
दो राउंड पहले सर्वदन्या कदम और सर्व धरावने ने अपने शब्दों की गलत वर्तनी की, जिससे फैजान के लिए रास्ता साफ हो गया, हालांकि उसने ‘कॉमेलिना’ शब्द का गलत उच्चारण किया जिससे सर्वदन्या और धरावने एक बार फिर प्रतियोगिता में शामिल हो गए।
सर्व ने फिर से गलत वर्तनी लिखी, उसके बाद अगले राउंड में सर्वदन्या ने भी गलत वर्तनी लिखी, जिससे फैजान के लिए रास्ता साफ हो गया और इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा प्रतियोगिता में विजेता बनकर उभरा।
एपी
सुरभि मनीषा
मनीषा