31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

त्रिपुरा में रुक-रुक कर हुई बारिश से सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित

Newsत्रिपुरा में रुक-रुक कर हुई बारिश से सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित

अगरतला, 30 मई (भाषा) त्रिपुरा में शुक्रवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के चलते सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य भर में अगले 24 घंटों के दौरान अत्याधिक भारी बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है।

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी अगरतला में पिछले 24 घंटों में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के एक अधिकारी ने बताया, ‘बृहस्पतिवार को सेपाहीजाला, पश्चिम और खोवाई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया था। हालांकि रुक-रुक कर हुई बारिश के बावजूद कहीं से भी बाढ़ की कोई सूचना नहीं मिली है।’

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार को कोलकाता से अगरतला आने वाली दो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, लेकिन शुक्रवार को विमान सेवाएं सामान्य रुप से संचालित हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी में बने गहरे दबाव के चलते शुक्रवार को भी बारिश जारी रहेगी, जैसा कि मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका है।

अधिकारी ने कहा, ‘राज्य के सभी आठ जिलों में बारिश दर्ज की गई है, लेकिन कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं, जिससे सामान्य जीवन पर आंशिक असर पड़ा है।’

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिला प्रशासन बाढ़ के मद्देनजर किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

भाषा

राखी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles