28.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

“निकाय चुनाव से पहले राकांपा को मज़बूत करने मैदान में उतरेंगे अजित पवार — मानसून सत्र के बाद राज्यव्यापी दौरे की घोषणा”

Fast News“निकाय चुनाव से पहले राकांपा को मज़बूत करने मैदान में उतरेंगे अजित पवार — मानसून सत्र के बाद राज्यव्यापी दौरे की घोषणा”

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) इस साल के अंत में संभावित निकाय चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने के लिए विधानमंडल का मानसून सत्र समाप्त होने के बाद राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत करेगी।

राकांपा प्रमुख ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम नंदुरबार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि यह दौरा स्थानीय निकाय चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने और महिलाओं, युवाओं तथा उभरते नेताओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर केंद्रित होगा।

राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र 18 जुलाई को समाप्त होगा।

पवार ने यह भी कहा कि वह सप्ताह में चार दिन, बृहस्पतिवार से रविवार तक विशेष रूप से पार्टी से संबंधित कार्यों के लिए समर्पित करेंगे।

उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए लोगों को संगठन के भीतर सम्मान और जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

इस अवसर पर जिंतूर के पूर्व विधायक विजय भांबले शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) छोड़कर अजित पवार की राकांपा में शामिल हुए।

गढ़चिरौली, चंद्रपुर, परभणी, नागपुर, हिंगोली, अहिल्यानगर जिलों और मुंबई के मानखुर्द-शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के कई पदाधिकारी, पूर्व पार्षद और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भी राकांपा में शामिल हुए।

भाषा खारी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles