28.2 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

“मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेता समेत 4 उग्रवादी गिरफ्तार”

Fast News"मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई: प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेता समेत 4 उग्रवादी गिरफ्तार"

इंफाल, दो जुलाई (भाषा) सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम और पूर्व जिले से एक प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेता समेत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि जेडयूएफ संगठन के एक गुट जेलियांग्रोंग यूनाइटेड फ्रंट (जे) के स्वयंभू उप प्रमुख नामगकलुंग कामेई उर्फ ​​नवंबर (42) को मंगलवार को इंफाल पश्चिम जिले के केकरूपाट इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक 9-एमएम पिस्तौल के साथ एक मैगजीन बरामद की गयी है।

केवाईकेएल (एसओआरईपीए) के एक सक्रिय सदस्य को मंगलवार को इंफाल पूर्व जिले के आंद्रो खुमान से गिरफ्तार किया गया।

सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्व जिले के खुरई चैथाबी लीराक से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया।

इंफाल पूर्व जिले के खुरई कोंगखम लीकाई से केसीपी (अपुनबा) के एक अन्य सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि राज्य में वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी एवं तलाश अभियान बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे हैं।

इस बीच, पुलिस ने बताया कि कांगपोकपी जिले के नेपाली खुट्टी में एक अभियान के दौरान तीन बोल्ट एक्शन राइफल, चार सिंगल बैरल राइफल, दो पुल मैकेनिज्म राइफल, छह मोर्टार, एक ओपन बोर पिस्तौल, तीन व्हाइट फास्फोरस ग्रेनेड, गोला-बारूद और आंसू गैस के गोले जब्त किए गए।

भाषा गोला वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles