28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

ओयो की मूल कंपनी का नाम बदलने की योजना

Newsओयो की मूल कंपनी का नाम बदलने की योजना

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने अपनी मूल कंपनी ओरावेल स्टेज के लिए नाम के सुझाव आमंत्रित किए हैं।

यह एक रणनीतिक कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब ओयो अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है और प्रीमियम खंड में और पेशकश करने की योजना बना रही है।

रणनीति से परिचित लोगों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस बात की काफी संभावना है कि इस प्रक्रिया के दौरान चुना गया नाम उस प्रीमियम होटल ऐप का नाम हो सकता है जिसे ओयो निकट भविष्य में पेश करने की योजना बना रही है।

अग्रवाल ने एक ‘‘नई पहचान’’ गढ़ने में मदद के उद्देश्य से नाम के सुझाव मांगने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा लिया।

ओयो के संस्थापक ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ हम मूल कंपनी का नाम बदल रहे हैं। होटल श्रृंखला नहीं, उपभोक्ता उत्पाद नहीं – बल्कि शहरी नवाचार एवं आधुनिक जीवन के वैश्विक परिवेश को सशक्त बनाने वाली मूल कंपनी। हमारा मानना ​​है कि अब समय आ गया है कि दुनिया के पास एक नए तरह का वैश्विक ब्रांड हो जिसका गढ़ भारत में हो, लेकिन दुनिया के लिए बनाया गया हो।’’

उन्होंने विजेता को तीन लाख रुपये का पुरस्कार और उनसे मिलने का मौका देने की घोषणा भी की है।

मामले से अवगत लोगों ने बताया, ‘‘ ओयो अपने प्रीमियम होटल और ‘मिड-मार्केट’ से लेकर प्रीमियम कंपनी-सेवा वाले होटल के लिए अलग ऐप पेश करने पर विचार कर रही है क्योंकि इस खंड में भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी तेजी से वृद्धि देखी गई है। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि चुना जा रहा नाम उस प्रीमियम होटल ऐप का नाम हो सकता है, जिसे ओयो निकट भविष्य में पेश करने की तैयारी कर रही है।’’

See also  सत्येंद्र जैन पर सीबीआई की रिपोर्ट अदालत के स्वीकार किए जाने के बाद ‘आप’ ने भाजपा को घेरा

इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ ने एक खबर में बताया था कि ओयो ने जून में पांच निवेश बैंकों की उसके प्रमुख शेयरधारक सॉफ्टबैंक से मिलने की व्यवस्था की है।

इन बैंक में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल के साथ-साथ भारतीय वित्तीय संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्विक बैंकिंग गठजोड़ से सिटी, गोल्डमैन सैक्स और जेफरीज शामिल हैं।

जापानी समूह सॉफ्टबैंक, ओयो के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक है। इसलिए इस बैठक के काफी मायने हैं।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाल सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महत्वपूर्ण बैठक सॉफ्टबैंक के लंदन स्थित ग्रोसवेनर स्ट्रीट कार्यालय में होने वाली है। पांच बैंक, सॉफ्टबैंक के सुमेर जुनेजा के समक्ष अपनी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से जुड़ी रणनीति प्रस्तुत करेंगे। ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल और उसकी वरिष्ठ नेतृत्व टीम भी इसमें शामिल होगी।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles