देवरिया (उप्र), दो जुलाई (भाषा) देवरिया जिले में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शव गोरखपुर-भटनी रेल खंड पर पड़री मल्ल रेलवे फाटक के पास बरामद हुआ। उसने संदेह जताया कि संभवत: उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।
बरियारपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है और उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जाती है।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।
भाषा सं जफर वैभव खारी
खारी