33.6 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

राजस्थान में मानसून सक्रिय, इस सप्ताह भारी से अति भारी बारिश के आसार

Fast Newsराजस्थान में मानसून सक्रिय, इस सप्ताह भारी से अति भारी बारिश के आसार

जयपुर, दो जुलाई (भाषा) राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है और इस दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है तथा मानसून ‘ट्रफ लाइन’ भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है।

उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में बुधवार को भी भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना है।

वहीं, पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर आगामी एक सप्ताह जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन से चार दिन हल्की से मध्यम बारिश, एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 199.0 मिलीमीटर बारिश झालावाड़ के खानपुर में हुई।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles