मुंबई, दो जुलाई (भाषा) मुंबई की 70 वर्षीय एक महिला से छह साल में कथित रूप से आयकर अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने लगभग 1.15 करोड़ रुपये की ठगी कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वर्ली क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला ने सोमवार को दादरी पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मई 2019 में इस संबंध में पहली बार एक महिला ने फोन किया, जिसने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया और कहा कि विभाग उसके मृत पति का धन उन्हें लौटाना चाहता है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता से उस महिला ने कहा कि वह अपने पति का धन वापस प्राप्त करने के लिए उनके नाम पर लंबित करों और जुर्मानों का भुगतान करें।
अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले पर यकीन करते हुए बुजुर्ग महिला ने ठगों द्वारा दिए गए खातों में रुपये स्थानांतरित करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि छह साल में शिकायतकर्ता ने 50 बार लेन-देन में कुल 1.15 करोड़ से अधिक रुपये गवा दिए और आयकर विभाग से कोई धन वापसी नहीं हुई।
महिला ने हाल ही में अपने रिश्तेदारों को यह घटना बताई, जिन्होंने उसे बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है और उसे पुलिस से संपर्क करने का आग्रह किया।
अधिकारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर दादर पुलिस ने अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन