27.2 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

सांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

Newsसांसद चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

बिजनौर (उप्र), दो जुलाई (भाषा) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सदस्य चंद्रशेखर आजाद को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी व्हाट्सऐप के जरिये मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नगीना थाना प्रभारी (एसएचओ) तेजपाल सिंह के अनुसार, पार्टी कार्यकर्ता शेख परवेज ने एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी के हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर पर सांसद चंद्रशेखर आजा को 10 दिनों के भीतर जान से मारने की धमकी वाला संदेश मिला है।

सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर, संबंधित कानूनी धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

पार्टी की मुस्लिम ब्रदरहुड कमेटी के जिला समन्वयक एवं शिकायतकर्ता शेख परवेज ने कहा कि यह धमकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद की जान के लिए गंभीर खतरा है।

भाषा सं जफर अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles