बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), दो जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बुधवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार केंद्र से जारी धनराशि खर्च नहीं कर पाई और लोगों के साथ ‘अन्याय’ कर रही है।
बिलासपुर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए नड्डा ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को आपदा राहत कोष जारी किया है और स्वास्थ्य सेवा के लिए करोड़ों रुपये जारी किए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सबके बावजूद राज्य अभी तक उस पैसे का पूरा उपयोग नहीं कर पाया है। नड्डा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस ‘जनविरोधी’ है और उसे जनता से कोई लगाव नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य सत्ता हथियाकर पैसे जुटाना है।
इससे पहले नड्डा ने राजीव बिंदल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत