नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड को एफडीसीएम गोरेवाड़ा जू लिमिटेड से 355 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बुधवार को एक नियामकीय सूचना में, एनबीसीसी ने कहा कि कंपनी को ‘अफ्रीकी चिड़ियाघर, सफारी प्लाजा, पशु अस्पताल एवं ‘क्वारेंटाइन’ (स्वच्छता) सुविधा और अन्य संबद्ध कार्य को निष्पादित करने के लिए परियोजना प्रबंधन और पर्यवेक्षण सेवाओं’ के लिए एक ठेका मिला है।
इस ठेके का मूल्य 354.88 करोड़ रुपये है।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय