32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दिल्ली: युवती की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक गिरफ्तार

Newsदिल्ली: युवती की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उपकरणों का उपयोग कर कॉलेज की एक छात्रा की तस्वीरों को अश्चील चित्रों में बदलने और उसके नाम से सोशल मीडिया पर बनाए गए फर्जी खातों में उन तस्वीरों को अपलोड करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है और पुलिस ने उसे पालम इलाके से पकड़ा है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘16 जून को एक युवती ने शिकायत में कहा था कि आरोपी उसकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रोजाना नए-नए व फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बना रहा है, जिसके साथ अपमानजनक और अभद्र कैप्शन भी हैं।’’

आरोपी के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम साइबर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 (पीछा करना) और 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

गोयल ने बताया कि उस व्यक्ति ने पीड़िता की सार्वजनिक रूप से उपलब्ध प्रोफाइल फोटो का उपयोग करके एआई के माध्यम से उसकी तस्वीरों में छेड़छाड़ की।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया, ‘‘उसने फर्जी अकाउंट का उपयोग करके शिकायतकर्ता और सोशल मीडिया पर उसके फॉलोअर्स को ‘फॉलो’ अनुरोध भी भेजे, जिसका उद्देश्य उसके सामाजिक दायरे में उसे बदनाम और अपमानित करना था।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘कई छापों और लगातार निगरानी के बाद आरोपी को पालम गांव से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।’’

पुलिस ने उस व्यक्ति का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि क्या उसने अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles