32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

भारतीय प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं : हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना

Newsभारतीय प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं : हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना

(बेदिका)

लंदन, दो जुलाई (भाषा) हॉलीवुड अभिनेता जॉन सीना का कहना है कि वह भारत के दर्शकों के आभारी हैं जिन्होंने वर्षों से उन्हें अपना प्यार दिया है और उनकी फिल्मों के लिए समय निकाला है।

वर्तमान में एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट’’ में काम कर रहे जॉन ने कहा कि एक बार उन्होंने थोड़े समय के लिए भारत की यात्रा की थी और वह प्रशंसकों के आतिथ्य और उत्साह से अभिभूत हो गए थे।

मंगलवार शाम को लंदन में फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर जॉन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘भारत से मुझे हमेशा जो प्यार, और आतिथ्य मिला है, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। भारत में भले ही बेहद कम समय की यात्रा पर रहा लेकिन वहां प्रशंसकों का बहुत प्यार मिला।’’

पहलवान से अभिनेता बने जॉन ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर भारत के दर्शकों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। भारतीय दर्शकों ने मेरी फिल्मों के लिए समय निकाला और मैंने भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है। अगर भारतीय दर्शकों का ऐसा समर्थन नहीं मिला होता तो आज मैं इस मुकाम पर नहीं होता। मैं उनका आभारी हूं।’’

बुधवार को प्राइम वीडियो पर प्रसारित ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट’’ का निर्देशन फिल्म ‘‘नोबडी’’ से प्रसिद्धि पाने वाले इल्या नैशुल्लर ने किया है। ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट’’ में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड सितारों इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ अभिनय करती हुई नजर आ रही हैं।

फिल्म में एल्बा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है और सीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका निभाई है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles