33.6 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

राजस्थान में हथियारों का जखीरा बरामद, कुख्यात बदमाश सहित दो गिरफ्तार

Newsराजस्थान में हथियारों का जखीरा बरामद, कुख्यात बदमाश सहित दो गिरफ्तार

जयपुर, दो जुलाई (भाषा) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और प्रतापगढ़ ज‍िला पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियारों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इनसे 14 अवैध विदेशी और देशी हथियार, 1860 कारतूस और 10 मैगजीन का विशाल जखीरा बरामद किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में दो प्रमुख अपराधियों कुख्यात गैंगस्टर सलमान खान (38) और उसे हथियार आपूर्ति करने वाले राकेश कुमार (48) को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बुधवार को बताया कि बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ भेजे गए दलों द्वारा व्यापक खुफिया जानकारी जुटाने के साथ उप महानिरीक्षक योगेश यादव की देखरेख में अभियान की योजना बनाई गई थी।

उन्होंने बताया कि 28 जून को छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने राकेश कुमार को छोटी सादड़ी-नीमच रोड से एक पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि राकेश, अवैध हथियार आपूर्ति श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण मोहरा था और उसकी गिरफ्तारी इस अभियान की पहली कड़ी साबित हुई।

उन्होंने बताया कि राकेश से हुई पूछताछ ने पुलिस को अपराध की दुनिया के एक और बड़े नाम सलमान (38), निवासी नागदा, उज्जैन तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सलमान फिरौती के एक मामले में पहले से ही बांसवाड़ा जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि एजीटीएफ ने उसे ‘प्रोटेक्शन वारंट’ पर लिया।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सलमान ने बताया कि उसके पिता शेरखान पठान भी पुलिसकर्मी थे लेकिन हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे और अंततः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।

अधिकारी ने बताया कि सलमान ने कबूल किया कि उसने भी कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। अधिकारी के अनुसार सलमान ने बताया कि स्कूल छोड़ने के बाद वह लड़ाई-झगड़ों में लिप्त हो गया और अपनी 90 बीघा पैतृक जमीन होने के बावजूद प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर विवादित जमीनों पर कब्जा करने लगा।

अधिकारी के अनुसार सलमान ने बताया कि अपने खिलाफ लगातार बढ़ते मुकदमों से बचने के लिए उसने निवास बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाया और दुबई भाग गया था।

अधिकारी के अनुसार पुलिस को सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह मिली कि दुबई जाने से पहले उसने अपने सभी अवैध हथियार दोस्त मोहम्मद नवाज, निवासी रतलाम के पास 30 लाख रुपये की जमानत के तौर पर गिरवी रख दिए थे, उसका इरादा था कि जेल से छूटने के बाद वह इन्हें वापस ले लेगा।

पुलिस ने बताया कि सलमान के खुलासे के बाद छोटी सादड़ी में हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि सलमान खान पर हमला, जबरन वसूली, चोरी, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं।

भाषा पृथ्वी

अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles