27.5 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

ओडिशा सरकार के अभियंता के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक नकदी और आय से अधिक संपत्ति बरामद

Newsओडिशा सरकार के अभियंता के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक नकदी और आय से अधिक संपत्ति बरामद

भुवनेश्वर, 30 मई (भाषा) ओडिशा में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को एक सरकारी अभियंता (इंजीनियर) के पास से दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और कीमती सामान बरामद किया। आशंका है कि ये अभियंता की आय से अधिक संपत्ति है।

अधिकारियों ने बताया कि अभियंता के आवास और कार्यालय में तलाशी अभियान जारी है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने सड़क योजना, ग्रामीण कार्य (आरडब्ल्यू) खंड, ओडिशा, भुवनेश्वर में मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के आवास और कार्यालय पर छापा मारा।’’

अधिकारियों में से एक ने कहा कि अभियंता के भुवनेश्वर स्थित फ्लैट से एक करोड़ रुपये और अंगुल स्थित आवास से 1.1 करोड़ रुपये बरामद किए गए।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘सतर्कता अधिकारियों को देखते ही सारंगी ने भुवनेश्वर स्थित अपने फ्लैट की खिड़की से 500 रुपये के नोटों के बंडल फेंक दिए। प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी में नकदी बरामद की गई।’’

अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

अंगुल के विशेष न्यायाधीश द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर एक साथ छापेमारी जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि सतर्कता दल को अंगुल के करदागड़िया में दो मंजिला आवासीय मकान और भुवनेश्वर तथा पुरी जिले के पिपिली के सिउला में कई फ्लैट का पता चला।

अंगुल जिले में सारंगी के पैतृक मकान और रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई। भुवनेश्वर में आरडी सड़क एवं योजना के मुख्य अभियंता कार्यालय में उनके कक्ष पर भी छापेमारी की जा रही है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles