33.6 C
Jaipur
Thursday, July 3, 2025

भदोही में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की

Newsभदोही में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की

भदोही (उप्र), दो जुलाई (भाषा) सुरयावा थाना अंतर्गत वारी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कहासुनी होने के बाद कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में मृतका बसंती (25) के भाई पवन कुमार बिन्द की तहरीर पर बसंती के पति रोहित बिन्द, ससुर और दो ननद के खिलाफ सुरयावा थाने में बीएनएस की सुसंगत धाराओं और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 /4 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मिर्जापुर जिले के चील्ह थानाक्षेत्र निवासी गुलाब बिन्द की लड़की बसंती की शादी यहां सुरयावा थानाक्षेत्र के वारी गांव के रोहित बिन्द से मई, 2022 में हुई थी। उन्होंने बताया कि बसंती के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद रोहित ने अपनी पत्नी बसन्ती की कथित तौर पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और घर के बाहर आकर सिन्दूर खा लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई।

मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं राजेंद्र अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles