25.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रों का प्रदर्शन 21 दिनों बाद समाप्त हुआ

Newsहरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की छात्रों का प्रदर्शन 21 दिनों बाद समाप्त हुआ

हिसार, दो जुलाई (भाषा) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएएयू) के छात्रों ने मंगलवार को 21 दिनों के बाद प्रदर्शन उस समय खत्म कर दिया जब राज्य सरकार ने 10 जून की कथित मारपीट की घटना से जुड़ी उनकी अधिकतर मांगों को मान लिया।

नलवा से विधायक रणधीर पनिहार ने इस संबंध में औपचारिक घोषणा की।

पनिहार ने देर रात प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘छात्रों ने गेट नंबर चार के बाहर से धरना प्रदर्शन हटा लिया है।’’

एक छात्र प्रतिनिधि ने बताया कि 10 जून की घटना के बाद विश्वविद्यालय के कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित करने जैसी मांगों को सरकार ने मान लिया है।

कुलपति बी आर कम्बोज को हटाने की मांग पर प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार ने इस घटना की जांच के लिए जल्द एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया है।

छात्र 10 जून को कुछ स्नातकोत्तर छात्रों के साथ हुई कथित मारपीट की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। बताया गया है कि राज्य सरकार ने उनकी आठ में से सात मांगें मान लेने के बाद 25 जून को छात्रों के साथ सहमति बनाई थी।

कुलपति को हटाने के मामले में सरकार मांग पर बातचीत करने के लिए सहमत हो गई थी।

छात्रों का आरोप था कि उन्होंने संशोधित छात्रवृत्ति पात्रता नियमों को वापस लेने की मांग की थी, लेकिन कुलपति ने उन पर लाठीचार्ज करवाया। इसी के विरोध में वे कम्बोज को हटाने की मांग कर रहे थे।

हालांकि, 26 जून को छात्रों ने अपना रुख बदलते हुए कहा था कि वे तब तक गेट नंबर चार के बाहर से नहीं हटेंगे जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं मिलता।

See also  महाराष्ट्र:महिला की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश, पति और सौतेला बेटा गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 25 जून को हुई बैठक से पहले छात्रों से बातचीत के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की थी।

भाषा

राखी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles