बर्मिंघम, दो जुलाई (भाषा) यशस्वी जायसवाल शतक बनाने से चूक गए लेकिन उनके 87 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चाय ब्रेक तक तीन विकेट पर 182 रन बना लिये ।
दूसरे सत्र में भारत ने सिर्फ जायसवाल का विकेट गंवाया जो 107 गेंदों में 87 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का शिकार हुए । पहले सत्र में केएल राहुल (दो) और करूण नायर (31) आउट हुए थे ।
चाय के समय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान ऋषभ पंत क्रमश: 42 और 14 रन बनाकर खेल रहे थे ।
भाषा मोना
मोना