नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में अपने रिश्तेदार की हत्या की साजिश रचने और इसके लिए भाड़े के हत्यारे का इस्तेमाल किए जाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लाल कुणाल (36) को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया, ‘‘पारिवारिक विवाद में अपने रिश्तेदार सूरज की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वह एक महीने से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहा था।’’
पुलिस के अनुसार, 30 मई को कुणाल ने कथित रूप से अरुण कुमार (45) को सूरज पर हमला करने का काम सौंपा था। कुणाल के निर्देश पर कुमार ने कथित रूप से सूरज पर चाकू से हमला किया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया।
कुणाल मौके से फरार होने में कामयाब रहा जबकि कुमार को पकड़ लिया गया।
कुणाल पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए 30 मई को प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गईं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम को अलीगढ़ में कुणाल की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद एक अस्पताल के पास जाल बिछाया गया और 30 जून को उसे पकड़ लिया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है और बताया कि वह सूरज से पिछले हमले का बदला लेना चाहता था और उसने हमला करने के लिए कुमार को रुपयों की पेशकश की थी।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन